Chaibasa News : आंधी में चिरिया बाजार के दो घरों पर गिरा पेड़, तीन घायल

आंधी में चिरिया बाजार के दो घरों पर गिरा पेड़, तीन घायल

By ATUL PATHAK | May 22, 2025 12:26 AM
an image

मनोहरपुर. मनोहरपुर प्रखंड में बुधवार की देर शाम आये आंधी -पानी ने चिरिया में तबाही मचायी. चिरिया बाजार के हाता में एक बड़ा पेड़ गिर कर दो घरों को अपनी चपेट में ले लिया. इस कारण बाजार हाता निवासी लक्ष्मी खंडाईत (71) , सुलेखा हरिजन (60) व अमर हंस (37) घायल हो गये. तीनों का सिर फट गया. वहीं चिरिया के तीन सीमान निवासी 50 वर्षीय राम शांडिल्य के घर का टीना उड़ गया, जिसे बचाने के क्रम में राम शांडिल्य का बायां हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया. सभी का चिरिया के सेल अस्पताल में इलाज चल रहा है. दूसरी ओर चिरिया माइंस रोड में दर्जनों पेड़ गिर गये इससे माइंस सड़क जाम हो गया. इस कारण माइंस से लौट रहे दर्जनों मजदूर, सेलकर्मी व सेल अधिकारी रास्ते में फंस गये. देर रात दूसरे रास्ते से सभी को सुरक्षित लाया गया.

चाईबासा में 2 घंटे तक बारिश देर रात तक गुल रही बिजली

चाईबासा. चाइबासा एवं आसपास की शाम क्षेत्र में बुधवार की शाम करीब 30 मिलीमीटर बारिश हुई. करीब 2 घंटे तक बारिश से सड़कों में उभरे गड्ढों में पानी भर गया. इससे लोगों को आगमन में परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश से शहर अधिकतर इलाकों की बिजली भी गुल हो गयी. घर से लेकर मोहल्ले अंधेरे में डूबे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version