गुवा. सनलाइट इंग्लिश मीडियम स्कूल मेघाहातुबुरू का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर यूकेजी के दीक्षांत समारोह का भी आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलवन ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि हर बच्चा नन्हा दीप है. इसे सही मार्गदर्शन व शिक्षा से समाज को रौशन करने वाला दीपस्तंभ बनाया जा सकता है. बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ संस्कार भी देना जरूरी है.
यूकेजी के बच्चों के लिए दीक्षांत समारोह आयोजित
अकादमिक प्रदर्शन में अव्वल बच्चे
नर्सरी सेक्शन : प्रथम स्थान : रुषांक ज्योतिषी, अनायरा संविथा देहुरी, द्वितीय स्थान : एदरिक चटर्जी, अश्मिता राउत, ओंकारा महेश सांडिल्य, तृतीय स्थानः अर्णव सिंह, अमन टुटी.
यूकेजी : प्रथमः श्रेयांश कुमार साहू,द्वितीयः साराहारा दास, तृतीयः नित्या कुमारी.
टाइटल पुरस्कारों में ये बच्चे हुए पुरस्कृत
मोस्ट एक्टिव : टी सुप्रित
बेस्ट लर्नरः ओम बड़ेन मुर्मूमोस्ट ऑर्गनाइज्डः प्रांजल गिरि
नर्सरी सेक्शन से
मोस्ट डिपेंडेबलः अर्पित कश्यपमोस्ट इनोवेटिवः हर्षवर्धन गोप
मोस्ट केयरिंगः अद्विका
बेस्ट लिस्नरः तान्या तन्वी पूर्तिबेस्ट ऑब्जर्वरः ज्ञानचंद्र दासबेस्ट डिसिप्लिन : ओंकारा महेश संडिल्य
एलकेजी/यूकेजीः श्रेयांश साहू, सान्वी शर्मा, अर्णिका सिंह तोमर, आराध्या दास.
यूकेजीः श्रेयांश साहू, आराध्या दास, अराधना दास रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है