चाईबासा.मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गंजड़ा के बनागुटु टोला में पारिवारिक विवाद में पिता ने अपने तीन बेटों के साथ मिलकर बड़े बेटे की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे की बतायी गयी है. मृतक की पहचान सुनील नाग (34) के रूप में हुई है. हमले में उसका छोटा भाई सावन नाग (20) भी गंभीर रूप से घायल है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हत्या के बाद शव को खेत में फेंका, चारों फरार
जानकारी के मुताबिक, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने शव को खेत में फेंककर फरार हो गये. बुधवार सुबह ग्रामीणों ने शव देखा और इसकी सूचना ग्राम मुंडा को दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है.
घायल सावन ने दर्ज करायी प्राथमिकी, चार पर हत्या का केस
ऐसे हुई घटना
सावन नाग के अनुसार, वह अपने बड़े भाई सुनील के साथ साप्ताहिक हाट से लौटने के बाद घर पर बैठ कर बातचीत कर रहा था. उसी दौरान चारों आरोपी लाठी-डंडों के साथ पहुंचे और अचानक हमला कर दिया. किसी तरह वह अपनी जान बचाकर भाग निकला, लेकिन बड़े भाई सुनील को उन्होंने बेरहमी से पीट-पीट कर मार डाला. उसने बताया कि मृतक सुनील अलग रहता था. उसके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. वह अक्सर पिता से कहता था कि इतने बच्चों को जन्म देने के बाद उनका खर्च भी नहीं उठाते. बताया जाता है कि आरोपी पिता पहले भी जेल जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है