जैंतगढ़.चंपुआ रेंज के उखुंदा सेक्शन के सीतारामपुर गांव में हाथी के हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम हाथियों का एक झुंड सीतारामपुर गांव के सामने के जंगल में डेरा जमाये हुए था. हाथी जंगल से निकलकर सड़क की ओर भी आ रहे थे. ग्रामीण हाथी देखने गये कि अचानक एक हाथी हिंसक हो उठा और लोगों को दौड़ाने लगा. भागने के क्रम में बड्डुमुरिया गांव का जितेंद्र गोप खेत की पगडंडी से नीचे गिर गया. हाथी ने अपना दांत उसके पेट में घुसा दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों की मदद से उसे प्राथमिक उपचार के लिए चंपुआ अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहा उसकी गंभीर हालत को देखते हुए क्योंझर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.वन विभाग की टीम खबर पाकर अस्पताल पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली.
संबंधित खबर
और खबरें