नाेवामुंडी. इस साल लगातार हो रही बारिश ने किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. भारी बारिश से खेतों में पानी भर गया है. इससे खेती के कार्य ठप पड़ गये हैं. नोवामुंडी प्रखंड के कोटगढ़, बेतेरकिया, दुधविला, कुलेईसाई, सुकरीपाड़ा, हेस्सापी, हमसदा, पेटेता आदि गांव में पिछले 20 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. अधिकांश किसानों द्वारा धान की बुआई भी नहीं की गयी है. किसानों ने हल जोतकर बुआई के लिए खेत तैयार की थी. इसके बाद बारिश शुरू हो गयी. इस वजह से किसानों मायूसी बढ़ गयी है. अधिकतर किसान धान की खेती कर साल भर घर चलाते हैं. उन किसानों के समक्ष साल भर परिवार को कैसे पालेंगे इसकी चिंता सताने लगी है.हर साल धान की खेती कर परिवार चलाते हैं. इस साल अभी तक खेती भी शुरू नहीं किया है. खेतों में पानी भर गया है. इससे धान की बुआई नहीं कर पा रहे हैं. संकट की घड़ी आ गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें