Chaibasa News : किसानों को 90% अनुदान पर पंपसेट मिला, साल में तीन फसल उपजा सकेंगे

- चाईबासा. आत्मा परिसर में किसान समृद्धि योजना से मंत्री दीपक बिरुवा ने वितरण किया

By ANUJ KUMAR | April 24, 2025 11:46 PM
an image

चाईबासा. मंत्री दीपक बिरुवा ने गुरुवार को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) की किसान समृद्धि योजना से किसानों में सोलर पंप (2 एचपी ) वितरण किया. मंत्री ने कहा कि जिले के किसानों को 90% अंशदान पर सोलर आधारित पंप सेट उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को किसानों की चिंता है. किसान साल में तीन फसल उपजा सकेंगे. उनकी आय बढ़ेगी. इसके पूर्व मंत्री को पौधा देकर स्वागत किया गया. एक लाख 18 हजार रुपये के पंपसेट में लाभुकों का अंशदान 18,175 रुपये है. खेती के लिए बिजली जरूरत नहीं होगी उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा ने कहा कि किसानों को मिले पंप सेट सोलर ऊर्जा से चलेंगे. किसानों को बिजली बिल नहीं चुकाना होगा. इसे किसान खेत में एक जगह से दूसरे जगह तक ले जा सकते हैं. इन किसानों में हुआ वितरण सांकेतिक रूप से 10 किसानों में वितरण किया गया. इसमें अमिता के किसान बुयन बानरा, महति बिरुली, जामुदा बिरुली, बीरा बिरिली, जमिबरा बिरुली, जाम्बरा बिरुली, बाबू बिरुली, गुरुचरण बिरुली, बरकुंडिया के गणेश चंद बिरुली व करलाजोड़ी के चोकरो गोप शामिल थे. मोके पर सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी अमरजीत कुजुर, जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, लेखापाल संतोष प्रसाद व करीब 50 किसान व कृषक मित्र उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version