Chaibasa News : आम की बागवानी कर आत्मनिर्भर बनें किसान : जगत

आनंदपुर प्रखंड कार्यालय में आम महोत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन

By ANUJ KUMAR | June 18, 2025 12:04 AM
an image

आनंदपुर. प्रखंड कार्यालय आनंदपुर में मंगलवार को आम महोत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड की सभी पंचायत के महिला समूह सदस्य व कृषकों ने आम्रपाली, दशहरी, लंगड़ा, मल्लिका, हिमसागर, अल्फांसो समेत विभिन्न प्रजाति के आमों के स्टॉल लगाये थे. आम महोत्सव का शुभारंभ विधायक जगत मांझी ने किया. बिरसा हरित ग्राम आम बागवानी योजना के तहत प्रखंड में 2020 से 560 एकड़ भूमि में आम बागवानी की गयी है. लाभुकों ने बताया कि इस वर्ष आम की अच्छी पैदावार हुई है. आम बागवानी के आइडियल कृषक मनमसीह एक्का की प्रदर्शनी को खूब सराहा गया. श्री मांझी ने कहा कि सरकार की योजना है कि किसान आत्मनिर्भर बनें. सरकार का प्रयास और आपलोगों की मेहनत का नतीजा है कि हमारे क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के आम फल रहे हैं. मौके पर अरविंद प्रधान, नीरज कुमार, सुरेंद्र बलमुचू, संजीव गंताइत समेत बागवानी सखी, जेएसएलपीएल कर्मी, प्रखंडकर्मी समेत काफी संख्या में कृषक, महिला समूह सदस्य मौजूद थे. किसानों के बीच धान व मड़ुआ बीज का किया वितरण : आम महोत्सव में पहुंचे विधायक जगत मांझी ने किसानों के बीच धान और मंडुवा बीज का वितरण किया. कृषि विभाग व आत्मा द्वारा समीज, बाघचट्टा व गुड़गांव के किसानों को प्रति एकड़ 6 किलो धान व 4 किलो मंडुवा का बीज दिया गया. बीटीएम बिरसा तिग्गा ने बताया कि बीज वितरण के पहले दिन 20 किसानों को नि:शुल्क बीज दिया गया. दूसरी और ग्रामीणों ने बिजली विभाग की शिकायत करते हुए कहा कि विभाग द्वारा मीटर उपलब्ध नहीं कराया गया है. मीटर नहीं लगाने के कारण विभाग द्वारा जुर्माना और केस किया जा रहा है. मामले पर श्री मांझी ने सहायक अभियंता से बात कर और जल्द मीटर लगाने का निर्देश दिया. सहायक अभियंता ने कहा कि जिन लाभुकों के घर मीटर नहीं लगे हैं, वे विभाग को आवेदन दें. जल्द मीटर लगा दिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version