चाईबासा.स्थानीय संत जेवियर वेलफेयर सेंटर में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के समन्वय व सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज के तकनीकी सहयोग से विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त कुलदीप चौधरी, विशिष्ट अतिथि उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सिविल सर्जन डॉक्टर सुशांतो माझी, जिला शिक्षा अधीक्षक प्रवीण कुमार ने कार्यक्रम का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. इस दौरान अतिथियों ने सभी 18 प्रखंडों में कार्यक्रम के तहत बेहतर प्रदर्शन कर रहे पांच-पांच विद्यालयों व आरोग्य दूत के तौर पर नामित 180 शिक्षकों को वित्तीय वर्ष 2024-2025 में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया. उपायुक्त ने कहा कि स्वस्थ शरीर ही हमें चुनौतियों से लड़ने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है, इसलिए यह आवश्यक है कि कार्यक्रम के उद्देश्यों को समझें और इसका अधिकतम लाभ बच्चों को प्रदान कर एक स्वस्थ समाज के निर्माण की ओर आगे बढ़ें.
संबंधित खबर
और खबरें