Chaibasa News : स्वस्थ शरीर हमें चुनौतियों से लड़ने को करता है प्रोत्साहित: डीसी

चाईबासा : स्थानीय संत जेवियर वेलफेयर सेंटर में सम्मान समारोह का आयोजन

By MANJEET KUMAR PANDEY | March 21, 2025 12:29 AM
an image

चाईबासा.स्थानीय संत जेवियर वेलफेयर सेंटर में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के समन्वय व सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज के तकनीकी सहयोग से विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त कुलदीप चौधरी, विशिष्ट अतिथि उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सिविल सर्जन डॉक्टर सुशांतो माझी, जिला शिक्षा अधीक्षक प्रवीण कुमार ने कार्यक्रम का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. इस दौरान अतिथियों ने सभी 18 प्रखंडों में कार्यक्रम के तहत बेहतर प्रदर्शन कर रहे पांच-पांच विद्यालयों व आरोग्य दूत के तौर पर नामित 180 शिक्षकों को वित्तीय वर्ष 2024-2025 में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया. उपायुक्त ने कहा कि स्वस्थ शरीर ही हमें चुनौतियों से लड़ने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है, इसलिए यह आवश्यक है कि कार्यक्रम के उद्देश्यों को समझें और इसका अधिकतम लाभ बच्चों को प्रदान कर एक स्वस्थ समाज के निर्माण की ओर आगे बढ़ें.

कार्यक्रम के 16 मॉड्यूल को समय सारणी के संचालन पर जोर

उपायुक्त ने विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के 16 मॉड्यूल को प्रत्येक मंगलवार कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों में समय सारणी के अनुसार निरंतर संचालित करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि संचालित कार्यक्रम से विद्यालयों में सकारात्मक सोच के साथ स्वास्थ्य, स्वच्छता व कल्याण के बारे में बच्चों को जागरूक कर उन्हें सबल बनाया जा सकता है. उन्हें जीवन में समग्र विकास की ओर प्रेरित कर सकते हैं.

कार्यक्रम को प्रभावी रूप से संचालित करने पर बल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version