चाईबासा. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता की खुशी में शुक्रवार को चाईबासा के सुपलसाईं चौक से पोस्ट ऑफिस चौक तक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसकी शुरुआत धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई. राष्ट्र प्रेमियों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम्, शहीद अमर रहे, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाये. पोस्ट ऑफिस चौक पर शहीद राम भगवान केरकेट्टा को श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान पूर्व सांसद गीता कोडा ने सेवानिवृत जवानों को सम्मानित किया.
संबंधित खबर
और खबरें