Chaibasa News : तिरंगा लेकर शहीदों को किया नमन

तिरंगा लेकर शहीदों को किया नमन

By ATUL PATHAK | May 16, 2025 11:02 PM
an image

चाईबासा. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता की खुशी में शुक्रवार को चाईबासा के सुपलसाईं चौक से पोस्ट ऑफिस चौक तक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसकी शुरुआत धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई. राष्ट्र प्रेमियों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम्, शहीद अमर रहे, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाये. पोस्ट ऑफिस चौक पर शहीद राम भगवान केरकेट्टा को श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान पूर्व सांसद गीता कोडा ने सेवानिवृत जवानों को सम्मानित किया.

कार्यक्रम में ये रहे शामिल:

ये संस्थाएं हुईं शामिल :

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, मारवाड़ी सभा, चेंबर ऑफ कॉमर्स , मारवाड़ी सम्मेलन, पश्चिमी सिंहभूम चेंबर, हिन्दू जागरण मंच, जायंट्स ग्रुप, मारवाड़ी युवा मंच, विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल, उरांव समाज, बंगाली सेवा समिति, लायंस क्लब, विश्वकर्मा समाज, तुरी समाज, निषाद समाज व विरांगना वाहिनी आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version