Chaibasa News : पैसे लेन-देन को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो घायल
रेलवे ठेकेदार व सुपरवाइजर के बीच मारपीट का मामला पहुंचा थाना
By AKASH | June 8, 2025 11:51 PM
गुवा .
गुवा रेलवे स्टेशन परिसर में निर्माणाधीन रेलवे आवास को लेकर ठेकेदार और सुपरवाइजर के बीच विवाद शनिवार को हिंसक झड़प में बदल गया. घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हो गये, जिन्हें गुवा थाना पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेलवे का आवास निर्माण कार्य दिवाकर इंटरप्राइजेज को मिला है, जिसे पेटी कांट्रैक्ट में आरसी इंजीनियर राजेश द्वारा किया जा रहा है. उनके अधीन कार्य कर रहे सुपरवाइजर अरुण कुमार ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपने मजदूरों के साथ 20 दिनों तक कार्य किया, जिसकी लागत लगभग 20 लाख रुपये है.
नाराज मजदूरों ने कार्य बंद करवा दिया
मामला रेलवे विभाग से संबंधित है
वहीं इस मामले में ठेकेदार ज्योति कुमार दिवाकर ने सुपरवाइजर अरुण कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे निर्माण स्थल के पास सीमेंट बेचते थे और मजदूरों को भड़काकर कार्य बाधित कर रहे थे, जिससे मेरे पास डीआरएम का फोन आया कि कार्य क्यों बंद किया गया है. जिसकी जानकारी लेने के लिए साइड पहुंचा तो अरुण कुमार ने अपने मजदूरों के साथ मेरे साथ मारपीट की. बंदूक भी दिखाकर डराया धमकाया. घटना की जानकारी मिलते ही गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत प्राप्त हुई है. मामला रेलवे विभाग से संबंधित है, इसलिए जीआरपी डांगवापोसी को सूचना दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .