गुवा.सेल डे पर शुक्रवार को सेल गुवा के मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर सहित पदाधिकारियों, जनता, स्कूली शिक्षक और बच्चों ने पांच किलो मीटर की मैराथन दौड़ लगायी. कार्यक्रम का आयोजन सेल गुवा प्रबंधन की ओर से किया गया. मैराथन दौड़ सेल के इंट्री डोर वेलकम गेट हिरजी हाटिंग से सेल गुवा क्लब तक आयोजित हुई. प्रतियोगिता में बालक वर्ग से क्रॉस कंट्री बेस्ट एथलीट में पांडू कालुंडिया व बालिका में शिलबिना गागराई रहे. वहीं, प्रतियोगिता के प्रथम ग्रुप कक्षा छह तक की छात्राओं में प्रथम जियतम सोय, द्वितीय साजो लागुरी व तृतीय खास शर्मा रही. छात्रों में प्रथम लालजी गोप, द्वितीय मन्नु महतो व तृतीय देबु नायक रहे. कक्षा सप्तम के द्वितीय समूह में लड़कियों में प्रथम निकिता महतो, द्वितीय निहारिका मुखिया व तृतीय स्रिता सोय रही. जबकि लड़कों में प्रथम आशीष हेस्सा, द्वितीय दामु पूर्ति व तृतीय मनमोहित सिंह सिरका रहे.
संबंधित खबर
और खबरें