Chaibasa News : घरेलू विवाद में जहरीला पदार्थ खाने से महिला मौत
चाईबासा, नोवामुंडी, झींकपानी व मंझारी में हुईं अलग- अलग चार घटनाएं
By MANJEET KUMAR PANDEY | April 13, 2025 11:51 PM
चाईबासा.टोंटो प्रखंड के सानकुचिया गांव में एक महिला ने जहरीला फल खाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान तिरसी कारवा (32) सानकुचिया निवासी रसाय कारवा की पत्नी थी. जानकारी के मुताबिक, शनिवार को सुबह में किसी बात को लेकर पति से तिरसी का विवाद हो गया था. पति दूसरे गांव में काम करने के लिए चला गया. दोपहर में खाना खाने के बाद तिरसी जंगल की ओर चली गयी. वहां पर जहरीला फल खा लिया और घर आकर खटिया में सो गयी. धीरे-धीरे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. मुंह और नाक से झाग निकलता देख आसपास के लोगों ने उसके पति को घटना की सूचना दी. जब पति घर आया तो पत्नी को मृत पाया. इसके बाद ग्रामीण मुंडा ने पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. पुलिस गांव पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गयी. रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाया.
नोवामुंडी : बाइक चोरी के आरोप में युवक पकड़ाया
झींकपानी : खपरैल के घर पर वज्रपात, पलंग पर बैठे दो लोग घायल
झींकपानी. झींकपानी के कुदाहातु (पंडाविला) में वज्रपात होने से घर के अंदर दो लोग जख्मी हो गये व खपरैल का घर क्षतिग्रस्त हो गया. घटना शनिवार रात करीब 10 बजे के आसपास की है. रात के समय तेज हवा के साथ बारिश के दौरान पंडाविला निवासी साधो कारोवा के घर पर वज्रपात हुआ. उस दौरान घर के अंदर पलंग पर साधो का पुत्र रामाय कारोवा (28) व उसका भांजा बलराम बिरुली बैठे हुए थे. वज्रपात से पलंग पर बैठे दोनों भाई जख्मी हो गये व घर का खपरैल व घर के अंदर रखे सामान क्षतिग्रस्त हो गये. दोनों घायलों को रविवार सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झींकपानी इलाज के लिए ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
मंझारी : हाथी ने स्कूल का दरवाजा तोड़ एमडीएम का चावल खाया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .