जगन्नाथपुर.पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा माता एवं पूर्व सांसद गीता कोड़ा की दिवंगत सास का शुक्रवार को आदिवासी रीति-रिवाज के साथ उनके पैतृक गांव पताहातू में अंतिम संस्कार किया गया. इस अवसर पर हजारों की संख्या में शोकाकुल जनसमूह एकत्रित हुए. पारिवारिजन, क्षेत्रीय जनता के साथ ही राज्य के विभिन्न हिस्सों से राजनीतिक, सामाजिक और प्रशासनिक क्षेत्र की अनेक हस्तियां मौके पर उपस्थित रहीं. सबने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं कोड़ा परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की. इसके अलावा भाजपा समेत अन्य राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे. कोड़ा परिवार की ओर से मधु कोड़ा एवं गीता कोड़ा ने इस शोक की घड़ी में साथ खड़े सभी लोगों, शुभचिंतकों एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे समस्त आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया गया. उन्होंने सभी से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने का निवेदन किया.
संबंधित खबर
और खबरें