Chaibasa News: पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की माता के अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब

जगन्नाथपुर : राजनीतिक, सामाजिक व प्रशासनिक क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

By MANJEET KUMAR PANDEY | April 4, 2025 11:43 PM
an image

जगन्नाथपुर.पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा माता एवं पूर्व सांसद गीता कोड़ा की दिवंगत सास का शुक्रवार को आदिवासी रीति-रिवाज के साथ उनके पैतृक गांव पताहातू में अंतिम संस्कार किया गया. इस अवसर पर हजारों की संख्या में शोकाकुल जनसमूह एकत्रित हुए. पारिवारिजन, क्षेत्रीय जनता के साथ ही राज्य के विभिन्न हिस्सों से राजनीतिक, सामाजिक और प्रशासनिक क्षेत्र की अनेक हस्तियां मौके पर उपस्थित रहीं. सबने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं कोड़ा परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की. इसके अलावा भाजपा समेत अन्य राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे. कोड़ा परिवार की ओर से मधु कोड़ा एवं गीता कोड़ा ने इस शोक की घड़ी में साथ खड़े सभी लोगों, शुभचिंतकों एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे समस्त आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया गया. उन्होंने सभी से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने का निवेदन किया.

अंतिम यात्रा में ये हुए शामिल

विधायक सोनाराम सिंकू, पूर्व विधायक बड़कुंवर गागराई, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, शशि सामड, सतीश पुरी, पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, गब्बर सिंह हेंब्रम, बबलू शर्मा, प्रताप कटिहार, विनोद सिन्हा, जितेंद्र नाथ ओझा, चंद्रमोहन तिऊ, सतीश हेंब्रम, इस्माइल सिंह दास, भूषण पाट पिंगुवा, बुधराम पुरती (प्रमुख), इपिल सामड, हो समाज महासभा के सुरेंद्र पुरती, मनोज कोड़ा, विजय मेंलगांडी, मोहन, विक्रम मुंडा, ब्रजमोहन मिश्रा, चंद्र मोहन गोप, राई भूमिज, राजा तिर्की, सोमनाथ मुंडा, विकास मुंडा, अभिजीत गागराई, मंजीत प्रधान, ललित दोराईबुरु, अमरेश प्रधान एवं सुशील हेस्सा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version