Chaibasa News : सेल स्थानीय को नौकरी दे, वरना बड़ा आंदोलन करेंगे : दीपक बिरुवा

सारंडा. मंत्री दीपक बिरुवा ने ग्रामीणों व सेलकर्मियों से संवाद किया

By AKASH | June 11, 2025 11:22 PM
feature

गुवा.

सारंडा के मेघाहातुबुरु स्थित सामुदायिक भवन में बुधवार को मंत्री दीपक बिरुवा ने श्रमिक संगठनों, ठेका मजदूरों, मानकी-मुंडाओं, ग्रामीणों और सेलकर्मियों से सीधा संवाद किया. यहां लोगों ने विस्थापन, रोजगार की कमी, शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवा और पेयजल आपूर्ति संबंधी समस्याओं की झड़ी लगा दी.

एकतरफा दोहन नहीं

चलेगा

‘सेल पहले लोगों को बसाये, फिर

हटाये

गुवा में रेलवे साइडिंग के नाम पर लोगों को जबरन हटाने की कोशिश पर मंत्री भड़क गये. उन्होंने कहा कि यह विस्थापन उचित नहीं है. पहले लोगों को बसाओ, फिर हटाओ. यह अन्याय है. उन्होंने कहा कि गुवा, किरीबुरु और मेघाहातुबुरु के लोगों को जबरन नहीं उजाड़ा जायेगा. झारखंड में गरीबों और मजदूरों की सरकार है. उनकी हर हाल में रक्षा की जाएगी. सेल के खिलाफ एकजुट होकर आंदोलन करें. मजदूर नेता रामा पांडेय ने कहा कि सेल गरीबों और मजदूरों का शोषण कर रही है. हेमंत सोरेन की सरकार विस्थापन किसी कीमत पर नहीं होने देगी.

लोगों की प्रमुख मांगें

2. ठेका व सप्लाई मजदूरों में स्थानीय व खदान प्रभावित गांवों को प्राथमिकता मिले.

4. चतुर्थ श्रेणी में बड़ी संख्या में स्थानीयों की बहाली हो

6. बहदा गांव को सीएसआर की सूची में शामिल किया जाये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version