Chaibasa News : महिला आरक्षण लागू नहीं होना महिलाओं के साथ विश्वासघात

सदर अनुमंडल कार्यालय पर महिला कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

By ANUJ KUMAR | March 25, 2025 12:16 AM
feature

चाईबासा. सदर (चाईबासा) अनुमंडल कार्यालय के पास सोमवार को महिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाध्यक्ष नितिमा बारी के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया. महिला कांग्रेस ने महिला आरक्षण विधेयक लागू करने, महिला सुरक्षा व ओबीसी कोटे में महिलाओं को शामिल करने की मांग की. महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने हाथों में तख्ती लेकर नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष नितिमा बारी ने कहा कि मांगे पूरी नहीं हुईं, तो कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे. महिलाओं को राजनीतिक भागीदारी देने की शुरुआत तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने पंचायत व स्थानीय निकायों में आरक्षण देकर की थी. संसद व विधानसभा में 33 फीसदी आरक्षण का बिल सर्वप्रथम यूपीए सरकार में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रयासों के चलते पारित हुआ था. कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि 2014 से लेकर 2024 तक भाजपा सरकार ने महिला आरक्षण कानून पास नहीं किया. मौके पर जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां, जया सिंकु, सकीला बानो, लाली दास आदि ने संबोधित किया. मौके पर सत्यशिला हेम्ब्रम, सावित्री सिरका, गीता पुरती, मालती कालुण्डिया, रीता पुरती, राइमुनी कुंटिया, रानी सुंडी, लक्ष्मी बेसरा, सिदियू बानरा, गोपाल बोदरा, दशमती देवगम, बिमला सुंडी, गोरवारी देवगम, सुनीता लकड़ा, गुरुबारी बारी, पालो सुंडी, नंदी देवगम, सुशील दास, जेमा पुरती, सीमा सुंडी आदि उपस्थित थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version