Chaibasa News : वीर, हास्य, गजल व कविताओं से गूंजा पिल्लई हॉल

सड़क सुरक्षा समिति व माघ महोत्सव समिति ने कवि सम्मेलन का किया आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 12:20 AM
feature

चाईबासा.सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा समिति व माघ महोत्सव समिति ने शनिवार शाम को पिल्लई हॉल में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री दीपक बिरुवा व उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने किया. मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा हमारा उद्देश्य है कि इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता फैलायी जाये. सड़क हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है, जो हमें हमारी मंजिल तक पहुंचाती है. इसलिए सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है. वहीं, उपायुक्त ने कहा इस तरह के आयोजन से न सिर्फ मनोरंजन, बल्कि सड़क सुरक्षा का महत्व भी समझाया जाता है.

इन्होंने बांधा समां

कवि सम्मेलन में कवि अतुल ज्वाला (हास्य) इंदौर, कवि वंशीधर मिश्रा (हास्य) बिलासपुर, कवि मनोज चौहान (वीर रस) मैनपुरी, कवि नीरज पांडे (वीर रस) रायबरेली, कवि सरोज झा “झारखंडी ” (वीर रस) रामगढ़, कवि नीता शेखर सिंह (गज़लकारा) गोंडा व कवि चंदन प्रजापति (समसामयिक) रांची ने अपनी कविताओं से लोगों को हंसाया, रुलाया और देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, कवि सम्मेलन में कार्यक्रम संयोजिका कवयित्री मीणा बंधन (शृंगार रस) रांची और कार्यक्रम सहसंयोजक कवि पार्थ सतपथी (समसामयिक) चाईबासा ने मंच का संचालन करते हुए सैकड़ों दर्शकों का मनोरंजन किया.

ये रहे उपस्थित

उप विकास आयुक्त, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और जिला परिवहन पदाधिकारी समेत अन्य विभागों के अधिकारीगण समेत स्थानीय श्रोता भी मौजूद रहे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version