GST Raid in Chaibasa| चाईबासा, सुनील कुमार सिन्हा : पश्चिमी सिंहभूम से एक बड़ी खबर आ रही है. चाईबासा में पटेल बंधु के घर जीएसटी का छापा पड़ा है. मनोज पटेल और मुन्ना पटेल के हिंदी न्यू कॉलोनी मोहल्ला स्थित पटेल बंधु आवास पर जीएसटी की टीम ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि पटेल बंधु की राइस मिल एवं स्टोन चिप्स की फैक्ट्री है. दोपहर पूर्व शुरू की गयी इस छापेमारी में जमशेदपुर एवं कोलकाता के जीएसटी अधिकारी एवं सहायक शामिल हैं. अधिकारियों ने दोपहर का भोजन पटेल बंधु के आवास पर ही किया. इसके लिए जीएसटी की टीम ने बाहर से भोजन और पानी के बोतल मंगवाये थे. समाचार लिखे जाने तक छापेमारी जारी है. किसी बाहरी व्यक्ति को अंदर जाने या अंदर के किसी व्यक्ति को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. छापेमारी जारी है. विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा है.
संबंधित खबर
और खबरें