BIG BREAKING NEWS: चाईबासा में पटेल बंधु के घर जीएसटी का छापा

GST Raid in Chaibasa: चाईबासा में मनोज पटेल और मुन्ना पटेल के हिंदी न्यू कॉलोनी मोहल्ला स्थित पटेल बंधु आवास पर जीएसटी का छापा पड़ा है. पटेल बंधु की राइस मिल एवं स्टोन चिप्स की फैक्ट्री है. दोपहर पूर्व शुरू हुई छापेमारी समाचार लिखे जाने तक जारी है. जमशेदपुर और कोलकाता के जीएसटी अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं. किसी बाहरी व्यक्ति को अंदर जाने या अंदर के किसी व्यक्ति को बाहर जाने की अनुमति नहीं है.

By Mithilesh Jha | May 6, 2025 5:21 PM
an image

GST Raid in Chaibasa| चाईबासा, सुनील कुमार सिन्हा : पश्चिमी सिंहभूम से एक बड़ी खबर आ रही है. चाईबासा में पटेल बंधु के घर जीएसटी का छापा पड़ा है. मनोज पटेल और मुन्ना पटेल के हिंदी न्यू कॉलोनी मोहल्ला स्थित पटेल बंधु आवास पर जीएसटी की टीम ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि पटेल बंधु की राइस मिल एवं स्टोन चिप्स की फैक्ट्री है. दोपहर पूर्व शुरू की गयी इस छापेमारी में जमशेदपुर एवं कोलकाता के जीएसटी अधिकारी एवं सहायक शामिल हैं. अधिकारियों ने दोपहर का भोजन पटेल बंधु के आवास पर ही किया. इसके लिए जीएसटी की टीम ने बाहर से भोजन और पानी के बोतल मंगवाये थे. समाचार लिखे जाने तक छापेमारी जारी है. किसी बाहरी व्यक्ति को अंदर जाने या अंदर के किसी व्यक्ति को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. छापेमारी जारी है. विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा है.

इसे भी पढ़ें

6 मई को इस शहर में मिलेगा सबसे सस्ता एलपीजी सिलेंडर, अपने शहर का रेट यहां चेक करें

Viral Video: पाकुड़ और लातेहार में चलने लगी दार्जीलिंग जैसी टॉय ट्रेन! वायरल वीडियो का Fact Check

PHOTOS: धनबाद की ऐसी ट्रेन, फटी सीट पर बैठने को विवश यात्री, गंदगी की भरमार, पानी भी नहीं

घुसो पाकिस्तान में, घसीटकर लाओ उन हत्यारों को, जिन्होंने हमारे लोगों को मारा है, रांची में गरजीं अलका लांबा

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version