चक्रधरपुर. वन को जितना आदिवासी और मूलवासी जानेंगे, उसे विभाग नहीं समझ सकता है. उन्हें पता है वन से क्या लाभ है, किसे सुरक्षित रखना है. वन की रक्षा भी वन में रहने वाले लोग ही अच्छी तरीके से कर सकते हैं. जीने के लिए खाना नहीं मिले, तो जी सकते हैं, लेकिन ऑक्सीजन नहीं मिलेगा, तो हम नहीं जी पायेंगे. इसलिए, जीवन में पेड़-पौधों का होना कितना जरूरी है, हम सब जानते हैं. उक्त बातें विधायक सुखराम उरांव ने कही. उन्होंने चक्रधरपुर प्रखंड की आसनतलिया पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरांगटांड़ मैदान में पोड़ाहाट वन प्रमंडल के तत्वावधान में 76वां वन महोत्सव कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि प्रकृति का दोहन करने वालों को रोकना है.
संबंधित खबर
और खबरें