Chaibasa News : अल्लाह के प्रति पूर्ण समर्पण का प्रतीक है हजयात्रा

5 से 9 जून तक इस वर्ष हज के अरकान को पूरा किया जायेगा

By ATUL PATHAK | June 3, 2025 11:03 PM
an image

चक्रधरपुर. 5 से 9 जून तक इस वर्ष हज के अरकान को पूरा किया जायेगा. करोड़ों लोग दुनिया भर से हज करने के लिए अरब का मक्का शहर पहुंच चुके हैं. हज हर उस मोमिन पर फर्ज है, जिसकी आर्थिक स्थिति अच्छी है. हज इस्लाम के पांच स्तंभों में एक है. हर उस मुसलमान पर फर्ज है जो शारीरिक और आर्थिक रूप से सक्षम हैं. यह एक बार जीवन में करना अनिवार्य होता है. हज अल्लाह के प्रति पूर्ण समर्पण का प्रतीक है. यह आत्मा की शुद्धि और पापों की माफी का माध्यम है. हज में अमीर-गरीब, राजा-रंक सभी एक समान कपड़ों (एहराम) में रहते हैं. इससे इस्लाम का भाईचारा और समानता का संदेश मिलता है. हज हजरत इब्राहिम (अ.), हजरत इस्माइल (अ.) और हजरत हाजरा (रजि.) की कुर्बानियों और अल्लाह की आजमाइशों को याद दिलाता है. हज का उद्देश्य अल्लाह की इबादत और रजा हासिल करना है. तकवा (परहेजगारी) और सब्र को अपनाने का बेहतर माध्यम है. हज से कुर्बानी, समर्पण और त्याग का भाव जागृत होता है. हज एक संपूर्ण आध्यात्मिक यात्रा है.

हज के पांच दिनों के अरकान.

8 जिलहिज्जा (यौम-ए-तरविया) :

इस दिन एहराम बांधना पड़ता है. मक्का या मीकात से एहराम बांधकर हज की नीयत की जाती है. इसके बाद हाजी मिना जाते हैं. वहां पांच वक्त की नमाज अदा करते हैं.

9 जिलहिज्जा (यौम-ए-अराफा) :

यह हज का सबसे महत्वपूर्ण दिन है. हाजी अराफात के मैदान में ठहरते हैं और दुआ करते हैं. मस्जिदे नमिरा में इमाम हज का खुत्बा देते हैं, जिसे हाजी सुनते हैं. यहां जोहर और अस्र की नमाज एक साथ पढ़ी जाती है. मस्जिदे नमीरा में ठहराव (वकूफ अराफात) हज का रुक्ने अजीम (बड़ा काम) है. मगरिब के बाद अराफात से मुजदलिफा जाकर रात गुजारना और वहां मगरिब व ईशा की नमाज पढ़ना होती है.

10 जिलहिज्जा (यौम-ए-नहर) :

11 जिलहिज्जा :

12 जिलहिज्जा :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version