जैंतगढ़. चंपुआ में विगत चार दिनों में तापमान में छह डिग्री का इजाफा हुआ है. चंपुआ में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री दर्ज किया गया. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री था. शनिवार को बढ़कर 37 डिग्री हो गया. रविवार को 39.2 डिग्री, तो सोमवार को अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री दर्ज किया गया. चंपुआ मौसम विभाग के अनुसार अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. गर्मी और लू का प्रकोप भी बढ़ेगा. चंपुआ में गर्मी का आलम यह है कि सुबह छह बजे से सूर्य की किरणें चुभने लगती हैं. आठ बजते-बजते गर्मी से बुरा हाल हो जाता है. लोग सुबह दस बजे के बाद बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. शाम पांच बजे के बाद ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में सरकारी स्कूलों के बच्चों को भरी दोपहरी में छुट्टी होती है. झारखंड में सरकारी स्कूलों का संचालन सुबह 7.00 से 1.00 बजे तक होता है. कड़ी धूप में लौटते समय बच्चों की हालत खराब हो जा रही है. बढ़ती गर्मी की देखते हुए ओडिशा सरकार ने विद्यालय संचालन का समय सुबह 6.30 बजे से 10.30 बजे तक कर दिया है. झारखंड में इस ओर कोई पहल नहीं की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें