Chaibasa News : चंपुआ में तपिश का कहर, पारा 40 डिग्री के पार, लोग बेहाल

ओडिशा में स्कूलों का संचालन सुबह 6.30 से 10.30 तक, वहीं झारखंड में 7.00 से 1.00 बजे तक

By ANUJ KUMAR | April 21, 2025 4:00 AM
an image

जैंतगढ़. चंपुआ में विगत चार दिनों में तापमान में छह डिग्री का इजाफा हुआ है. चंपुआ में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री दर्ज किया गया. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री था. शनिवार को बढ़कर 37 डिग्री हो गया. रविवार को 39.2 डिग्री, तो सोमवार को अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री दर्ज किया गया. चंपुआ मौसम विभाग के अनुसार अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. गर्मी और लू का प्रकोप भी बढ़ेगा. चंपुआ में गर्मी का आलम यह है कि सुबह छह बजे से सूर्य की किरणें चुभने लगती हैं. आठ बजते-बजते गर्मी से बुरा हाल हो जाता है. लोग सुबह दस बजे के बाद बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. शाम पांच बजे के बाद ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में सरकारी स्कूलों के बच्चों को भरी दोपहरी में छुट्टी होती है. झारखंड में सरकारी स्कूलों का संचालन सुबह 7.00 से 1.00 बजे तक होता है. कड़ी धूप में लौटते समय बच्चों की हालत खराब हो जा रही है. बढ़ती गर्मी की देखते हुए ओडिशा सरकार ने विद्यालय संचालन का समय सुबह 6.30 बजे से 10.30 बजे तक कर दिया है. झारखंड में इस ओर कोई पहल नहीं की गयी है.

सुबह सात से 10 बजे तक स्कूलों का संचालन हो

दोपहर एक बजे झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है. बच्चे हिट वेव की चपेट में आ सकते हैं. सुबह 7.00 से 10.00 बजे तक विद्यालयों का संचालन किया जाये. – सुनील तिरिया, अभिभावकमध्य विद्यालय में तीन से पांच किमी और उच्च विद्यालय में 10 से 15 किमी से बच्चे आते हैं. इतनी कड़ी धूप में घर लौटना जोखिम भरा है. बच्चे डिहाइड्रेशन के शिकार हो रहे हैं. – बादल प्रधान, अभिभावक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version