मनोहरपुर IED ब्लास्ट में घायल सीआरपीएफ के 3 जवानों को एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची, मिलने पहुंचे झारखंड के डीजीपी
IED Blast : बुधवार की सुबह हुए आईडी ब्लास्ट में तीन सीआरपीएफ जवानों के घायल होने की सूचना है. सभी घायलों को इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रांची भेजा जा रहा है.
By Dipali Kumari | March 5, 2025 1:14 PM
IED Blast : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर-बाबूडेगा के बीच में बुधवार की सुबह आईडी ब्लास्ट में तीन सीआरपीएफ जवान घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रांची लाया गया है. रांची के राज हॉस्पिटल में घायल जवानों का इलाज चल रहा है. डीजीपी अनुराग गुप्ता भी राज हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना. इस दौरान डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि, राज्य में नक्सली अपनी अंतिम सांसें गिन रहे हैं. अगर जरूरत पड़ी तो घायल जवानों को दुसरी जगह ले जाया जाएगा.
पश्चिमी सिंहभूम में बीते कुछ दिनों से लगातार नक्सालियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाएं जा रहे हैं. इस दौरान मंगलवार को जिला पुलिस और सीआरपीएफ-60 बटालियन के जवानों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली थी. टोंटो थाना क्षेत्र के वनग्राम हुसिपी के पास जंगली व पहाड़ी क्षेत्र में नक्सल डंप में विस्फोटक (केन बम व डेटोनेटर), हथियार बरामद किए गए थे. बरामद किये गए विस्फोटकों को बम निरोधक दस्ता की सहायता से वहीं नष्ट कर दिया गया था. नक्सल डंप को भी ध्वस्त कर दिया गया था. यहां भी नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए विस्फोटक लगाया था.
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .