एंटी नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को मिला 5 किलो का आईईडी बम

IED Bomb Found in Babu Dera Jungle: पश्चिमी सिंहभूम के बाबूडेरा जंगल में सुरक्षा बलों को 5 किलो का आईईडी बम मिला है. इसे नक्सलियों ने जवानों को उड़ाने के लिए जमीन में दबा रखा था.

By Mithilesh Jha | March 16, 2025 11:25 AM
feature

IED Bomb Found in Babu Dera Jungle| चाईबासा, भागीरथी महतो : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी है. इस ऑपरेशन के दौरान लगातार सुरक्षा बलों को नक्सलियों के डंप मिल रहे हैं. इसमें हथियार से लेकर विस्फोटक तक मिल रहे हैं. रविवार (16 मार्च 2025) को एक बार फिर सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए जमीन में दबाकर रखा गया आईईडी बम बरामद हुआ है. इस बार 5 किलो का काम जराईकेला थाना क्षेत्र में मिला है. पुलिस ने बताया है कि नक्सलियों द्वारा लगाया गया यह आईईडी बम बाबूडेरा जंगल के पास मिला है.

बम निरोधक दस्ते की मदद से आईईडी बम को किया नष्ट

सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा बलों ने उसी जगह पर बम निरोधक दस्ते की मदद से आईईडी बम को नष्ट कर दिया. पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छोटा नागपुर, छोटानागरा और जराईकेला थाना के सीमावर्ती जंगली-पहाड़ी क्षेत्र में ऑपरेशन शुरू किया गया.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न

सुबह 9 बजे जंगल में मिला 5 किलो का आईईडी बम

उन्होंने बताया कि इसी दौरान रविवार को सुबह 9 बजे के करीब एक 5 किलो का आईईडी बम बरामद हुआ. एसपी ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस, झारखंड जगुआर, कोबरा 209, सीआरपीएफ की 26, 60, 134,193 और197 बटालियन की टीम के सदस्यों का संयुक्त दल बनाकर नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन जारी है.

इसे भी पढ़ें

16 मार्च 2025 को आपके शहर में कितने में मिल रहा है 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, रेट यहां देखें

Aaj Ka Mausam: चाईबासा का उच्चतम तापमान 41 डिग्री पहुंचा, झारखंड में कैसा रहेगा आज का मौसम

18 लाख महिलाओं को क्यों नहीं मिला मंईयां सम्मान का पैसा? हेमंत सोरेन से बाबूलाल मरांडी का सवाल

Video: एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 2 बेटियों और एक बेटे की हत्या कर फांसी पर लटका सनाउल

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version