चाईबासा. चाईबासा स्थित महिला कॉलेज के इग्नू स्टडी सेंटर ने मंगलवार को कोल्हान नीतिर तुरतुंग व मेगा स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम सेंटर में इग्नू के शैक्षिक क्रिया-कलाप की जानकारी दी. मौके पर इग्नू के रांची स्थित रिजनल सेंटर के एडिशनल डॉयरेक्टर डॉ मोतीराम मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि इग्नू में 300 से अधिक कोर्स चलाये जाते हैं. भारत सहित दुनिया के 40 से अधिक देशों में इग्नू का विस्तार है. इसे विश्व के सबसे बड़े विश्वविद्यालय के रूप में जाना जाता है. इग्नू में पीएचडी, स्नातकोत्तर, स्नातक, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स चलाये जाते हैं. इच्छुक व्यक्ति अपनी आवश्यकता के अनुसार डिग्री प्राप्त कर सकते हैं. जुलाई सत्र 2025 के लिए 15 जुलाई तक इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन एडमिशन ले सकते हैं. कार्यक्रम में मंच का संचालन असिस्टेंट कॉर्डिनेटर डॉ अर्पित सुमन ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें