गुवा. नशा कर मंदिर में चोरी के बाद भागने के क्रम में आरोपी बेहोश होकर गिर गया. घटना बड़ाजामदा मां काली व शीतला मंदिर में अहले सुबह की है. आरोपी टंकीसाई निवासी वीर नायक है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने काफी प्रयास से आरोपी को होश में लाया. उसकी जेब से मंदिर की दानपेटी से निकाले गये पैसे, मूर्ति से उतारे गये आभूषण आदि एक प्लास्टिक में रखा मिला. उसकी जेब से नींद की गोली मिली. थाना प्रभारी बालेश्वर ने बताया कि रात लगभग ढाई बजे तक पेट्रोलिंग कर लौटे थे. इसके बाद घटना हुई है. चोर ने नींद की गोली खाकर चोरी की. दवा के कारण वह बेहोश हो गया. उसके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें