West Singhbhum News : नये सिरे से ग्रामीण जलस्वच्छता समिति का गठन करें मुखिया

चाईबासा. कनीय अभियंता ने की ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

By MANJEET KUMAR PANDEY | April 15, 2025 11:56 PM
an image

चाईबासा.नोवामुंडी प्रखंड के कुटिंगता गांव में स्थित प्रखंड ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के कार्यालय में मंगलवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता राहुल कुमार ने ग्राम पंचायतों के मुखिया व जल सहियाओं संग बैठक की. जिसमें ग्रामीण जलपूर्ति हैंड ओवर को लेकर विचार विमर्श किया गया. जेई राहुल ने बताया कि कुटिंगता में स्थापित प्रखंड ग्रामीण जल आपूर्ति इकाई से प्रखंड के 10 पंचायतों के ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति की जाती है. पेटेता पंचायत के मुखिया जेना पुरती, जेटेया पंचायत के मुखिया संजीत तिरिया, कोटगढ़ पंचायत के मुखिया बामिया चाम्पिया, कादा जामदा पंचायत के मुखिया हीरामोहन पुरती व संबंधित जल सहियाओं को अपनी-अपनी पंचायतों के गांवों में नये सिरे से ग्राम जल स्वच्छता समिति का पुनर्गठन करा लेने को कहा गया है. कहा, गांव-गांव में ग्राम जल स्वच्छता समिति के पुनर्गठन किये जाने के बाद सभी गांवों व पंचायतों में घर-घर में जलापूर्ति करने की जिम्मेदारियां सौंपी जायेंगी. वर्तमान में इन 10 ग्राम पंचायतों में एक ही स्थान कुटिंगता से पाइप लाइन के जरिये पेयजल की आपूर्ति की जा रही है.

जल सहियाओं को पाइपलाइन का निरीक्षण का निर्देश

जेइ व प्रखंड समन्वयक सचिन कुमार ने सभी जल सहियाओं से घर-घर में दिये गये पानी के पाइप लाइनों का निरीक्षण करने को कहा. इसके लिये आगामी 26 अप्रैल को दोबारा एक बैठक बुलायी गयी है.बैठक में एसआइ शिवांगी कुमारी आदि मौजूद थीं.
संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version