चक्रधरपुर. चक्रधरपुर में विधि साईं कल्याणी अपार्टमेंट में बड़ी चोरी की घटना घटी है. घटना दो दिन पहले की है. चोरों ने रिंकू होता के फ्लैट से लगभग सात लाख रुपये के सोने के आभूषण चुरा लिये हैं. फ्लैट के मालिक रिंकू होता और उनकी पत्नी मानसी आचार्य इलाज के लिए वेल्लोर गये हैं. जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर की पुरानी बस्ती निवासी रिंकू होता अपनी पत्नी शिक्षिका मानसी आचार्य ने साथ विधि कल्याणी साईं अपार्टमेंट में रहते हैं. पति-पत्नी 10 दिन पहले स्वास्थ्य जांच के लिए वेल्लोर गये हैं. इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने दो दिन पहले फ्लैट के मुख्य द्वार में लगा ताला को तोड़कर कमरे में प्रवेश किया. अलमीरा का लॉकर तोड़कर 7 तोला सोने के जेवरात चोरी कर फरार हो गए. इसकी अनुमानित राशि 7 लाख रुपये बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर गुरुवार सुबह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम प्रकाश, थाना प्रभारी राजीव रंजन दलबल के साथ घटनास्थल के पास पहुंचे. जांच पड़ताल कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि विधि कल्याणी साईं अपार्टमेंट के एक फ्लैट में रिंकू होता अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. 10 दिन पहले पति-पत्नी दोनों स्वास्थ्य जांच के लिए वेल्लोर गए हुए हैं. इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने चोरी की है. चोरों ने अलमीरा को छोड़कर और किसी सामान को हाथ नहीं लगाया है. पुलिस ने फ्लैट मालिक रिंकू होता से संपर्क कर घटना की जानकारी दी. रिंकू होता ने बताया कि लॉकर में 7 तोला सोने के जेवरात रखे थे. बताया जाता है कि फ्लैट की सुरक्षा को देखते हुए एक भी सीसीटीवी नहीं लगाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें