प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 2023 : पश्चिमी सिंहभूम में मैट्रिक व इंटर के टॉपर्स के हौसलों को मिली उड़ान

इस समय कई छात्र प्यार व नशा के चक्कर में पड़कर भविष्य बर्बाद कर लेते हैं. नशा करने वाले बच्चों की सूचना आयुक्त कार्यालय या डीआइजी कार्यालय में दें. सूचना गोपनीय रखते हुए संबंधित छात्र पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

By Mithilesh Jha | June 17, 2023 7:28 PM
an image

सम्मान पाकर प्रतिभाओं के हौसले को नयी उड़ान मिलती है. मैट्रिक व इंटर करियर का पहला पड़ाव होता है. पश्चिमी सिंहभूम जिले के लगभग 800 टॉपरों को शनिवार को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान-2023 से पुरस्कृत किया गया.

सम्मानित विद्यार्थियों के चेहरे की खुशी उनका आत्मविश्वास बयां कर रही थी. मानो वे कह रहे कि इसी तरह मेहनत कर अपना लक्ष्य प्राप्त करेंगे. अतिथियों ने बच्चों को करियर में बेहतर करने के कई टिप्स दिये.

टाटा कॉलेज चाईबासा के बहुद्देश्यीय हॉल में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह- 2023 का आयोजन हुआ.

कार्यक्रम का उद्घाटन कोल्हान प्रमंडलीय आयुक्त सह कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति मनोज कुमार, कोल्हान डीआइजी अजय लिंडा, मोटिवेशनल स्पीकर कुणाल षाड़ंगी, चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के उप प्राचार्य देवब्रत राहा, प्रभात खबर के वरीय संपादक संजय मिश्र, यूनिट हेड पिनाकी गुप्ता आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

मौके पर जैक, सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड के मैट्रिक व इंटर (कला, वाणिज्य व विज्ञान) के स्कूल टॉपरों को सम्मानित किया गया. मौके पर एमिटी विश्वविद्यालय, गोल, बाबू लाल प्रेम संस ग्रुप, मधुसूदन पब्लिक स्कूल, अरका जैन विश्वविद्यालय, आस्था, श्रीनाथ विश्वविद्यालय के पदाधिकारी व संचालक मौजूद रहे.

समारोह के मुख्य अतिथि कोल्हान आयुक्त सह कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति मनोज कुमार ने प्रभात खबर के प्रयास को देश निर्माण में अहम बताया.

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से प्रतिभाएं प्रोत्साहित होती हैं. विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें. आधुनिक युग में करियर चुनने के लिए ज्यादा भाग-दौड़ की जरूरत नहीं है.

उन्होंने कहा कि आज मोबाइल व कंप्यूटर पर बेहतर करियर की जानकारी मिल जाती है. मैट्रिक व इंटर जीवन के अहम पड़ाव हैं.

इस समय कई छात्र प्यार व नशा के चक्कर में पड़कर भविष्य बर्बाद कर लेते हैं. नशा करने वाले बच्चों की सूचना आयुक्त कार्यालय या डीआइजी कार्यालय में दें. सूचना गोपनीय रखते हुए संबंधित छात्र पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कोल्हान डीआइजी अजय लिंडा ने कहा कि विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर रूटीन बनायें व कड़ी मेहनत करें, सफलता जरूर मिलेगी. दो-चार लक्ष्य निर्धारित करने से सफलता में कठिनाई आती है.

उन्होंने कहा कि छात्रों को करियर के लिए हमेशा सपना देखना चाहिए. इससे उत्साह बढ़ता है. अभी आपके समक्ष सभी क्षेत्र में करियर का रास्ता खुला है. अपनी सुरक्षित जिंदगी देखते हुए एक करियर का चुनाव करें.

उन्होंने कहा कि करियर के क्षेत्र के कई चुनौतियां आएंगी. उससे मायूस नहीं होना है. हंसकर सभी चुनौतियों का सामना करें.

हर चुनौती आपके लिए सफलता के नये द्वार खोलती है. चुनौतियों को अवसर बनाकर उसका फायदा उठायें. असफल होन पर रुकें, नहीं बल्कि उससे सीख लेकर फिर कोशिश करें.

समारोह के मोटिवेशनल स्पीकर कुणाल षाड़ंगी ने विद्यार्थियों से कहा कि मेहनत के बल पर अपनी पहचान बनाएं. मेहनत का कोई विकल्प नहीं है. इतिहास गवाह है कि गरीब व सुविधाओं से मरहूम कई लोगों ने अपनी मेहनत के बल पर विश्व में अपनी पहचान बनायी है.

उन्होंने कहा कि कई बच्चे कुछ नंबर कम आने के कारण प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल नहीं हो पाये. वैसे बच्चे कड़ी मेहनत कर अपने करियर को मुकाम दें. आप जब कॉलेज में एडमिशन लेने, तो पता चलेगा कि स्कूल का चैंपियन कॉलेज की भीड़ में कुछ नहीं है.

कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि आपसे ज्यादा नंबर लाने वाले लाइन में खड़े हैं. सफलता मिलने पर अति उत्साहित नहीं हों. वहीं असफलता मिलने पर निराश नहीं हो. बस लक्ष्य पाने के लिए ईमानदारी से मेहनत करते रहें.

‘प्रभात खबर’ के वरीय संपादक संजय मिश्र ने कहा कि हम कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित कर उन्हें बेहतर भविष्य के प्रोत्साहित करते हैं.

उन्होंने कहा कि प्रभात खबर अलग-अलग राज्य व जिला में जाकर गांव-गांव से प्रतिभावान बच्चों को खोजकर उन्हें सम्मानित कर हौसले को नयी उड़ान देता है.

श्री मिश्र ने कहा कि आज के समारोह में जो मुख्य अतिथि हैं, वो भी कभी आप के तरह छात्र थे. इन लोगों ने छात्र जीवन में उचित समय पर सिलसिलेवार तरीके से पूरी लगन के साथ पढ़ाई की.

आज सम्मानित पदों पर कार्यरत हैं. आपको इन पदाधिकारियों से सीख लेते हुए आगे बढ़ने की आवश्यकता है.

विशिष्ट अतिथि सह चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के उप प्राचार्य देवव्रत राहा ने बच्चों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि मैट्रिक-इंटर के बाद विद्यार्थी को टाइम मैनेजमेंट तय कर नियमित रूप से पढ़ाई करनी चाहिए, तभी सफलता मिलेगी.

यह करियर का पहला पड़ाव है. अभी पांच-छह साल लगन के साथ काफी मेहनत करना है. विद्यार्थियों की सफलता में सबसे अधिक योगदान माता-पिता व शिक्षक का होता है.

उन्होंने कहा कि माता-पिता व शिक्षक के त्याग, तपस्या और मेहनत का विद्यार्थियों की सफलता में काफी योगदान होता है. आगे का पड़ाव और अधिक मेहनत का है.

उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में छात्र बिना भागदौड़ किये टेक्नोलॉजी का बेहतर उपयोग कर अच्छी पढ़ाई कर सकते हैं. पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद करें.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version