चाईबासा. जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया ( जेकेएआइ) झारखंड के तत्वावधान में एक जून को एक दिवसीय कराटे समर कैंप संत जेवियर वेलफेयर सेंटर के कम्युनिटी हॉल में सुबह 6 बजे आयोजित होगा. जेकेएआइ के जिलाअध्यक्ष सह प्रशिक्षक सेंसाई पंकज कुमार सिंह ने बताया कि समर कैंप में जेकेएआइ झारखंड के पंजीकृत इच्छुक नये एवं पुराने कराटेकार व्हाइट बेल्ट से लेकर ब्लैक बेल्ट तक के छात्र -छात्राएं शामिल हो सकते हैं. कराटे कैंप में किहोन, काता, कुमीते के साथ-साथ सेल्फ डिफेंस ,बॉडी फिटनेस, नाॅन चाकू, कंसंट्रेशन गेम एवं कई गतिविधियां सिखाई जायेगी. साथ ही प्रतियोगिता भी होगी. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करनेवालों को पुरस्कार दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें