Chaibasa News : मकानों में नंबर प्लेट लगाने के लिए 50 रुपये लेने का झामुमो ने किया विरोध

सांसद जाेबा माझी ने मामले को बताया गंभीर, जल्द जांच कराने का निर्देश

By ATUL PATHAK | June 13, 2025 10:56 PM
feature

चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिले में केंद्र की भाजपा सरकार की पहल पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्त, बाल-विवाह, एवं दहेज उत्पीड़न नाम जैसे अभियान चलाया जा रहा है. इसके जागरुकता के लिए स्लोगन व नारा अंकित कर मकान पर नम्बर प्लेट लगाने के नाम पर गरीब जनता से प्रति मकान 50 रुपये लेने का आरोप झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला समिति ने लगाया है. समिति ने सांसद व उपायुक्त के समक्ष आपत्ति दर्ज करायी है. सांसद जोबा माझी को परिसदन में इसकी जानकारी दी. श्रीमती माझी ने कहा कि जल्द उपायुक्त से वार्ता कर इस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

श्री लागुरी ने कहा कि झामुमो जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम ने उपायुक्त चंदन कुमार के समक्ष कहा कि जिले के मकानों में नम्बर प्लेट लगाने के नाम पर एक बाहरी एजेंसी 50 रुपये ले रही है. इस मामले में कोई प्रचार-प्रसार नहीं किया गया है. इससे आम जनता में संशय है. श्री लागुरी ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी का कार्यालय मंझारी की पत्रांक संख्या 386 (8), दिनांक 26.05.2025 से पत्र मिला है. इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी मुखिया, ग्रामीण मानकी, मुंडा, वार्ड सदस्य, डाकुआ, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका को कहा है कि समाज कल्याण विभाग से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्त, बाल-विवाह एवं दहेज उत्पीड़न नाम जैसे अभियान में जागरुकता के लिए स्लोगन और नारा अंकित कर मकान में नम्बर प्लेट लगाने संबंधी पत्र प्राप्त है. उक्त के आलोक में सभी मकानों में नम्बर प्लेट लगाने के लिए प्रति नम्बर प्लेट कीमत 50 रुपए निर्धारित है, जो मकान मालिक के स्वेच्छापूर्वक नम्बर प्लेट लगाने उपरांत लिया जायेगा. भुगतान की गई राशि के लिए संबंधित मकान मालिक को प्राप्ति रशीद दी जायेगी. सरकारी भवनों पर नम्बर प्लेट नि:शुल्क लगाया जायेगा.

झामुमो जल्द करेगा बैठक :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version