चक्रधरपुर. सावन की तीसरी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए चक्रधरपुर से हजारों कांवरियों का जत्था महादेवशाल धाम गोइलकेरा के लिए रवाना हुआ. रविवार की सुबह चक्रधरपुर-गोइलकेरा सड़क भगवा रंग से पट गया. वहीं, हर हर महादेव, बोल बम , बाबा की नगरी जाना है आदि जयकारे लगते रहे. रविवार की सुबह चक्रधरपुर के मुक्तिधाम घाट पर हजारों महिला-पुरुष कांवरिया पहुंचे थे. संजय नदी में पवित्र स्नान के बाद नदी घाट पर जल लेकर संकल्प लिया. बाबा के जयकारे लगाते हुए सड़क मार्ग से रवाना हुए. यह कांवरिया 55 किमी की दूरी तय करने के बाद महादेव शाल धाम पहुंचे. सोमवार की अहले सुबह मंदिर का पट खुलने पर लाइन में लग पर शिवलिंग कर जलाभिषेक करेंगे. कुछ कांवरिया शाम के समय डाक बम लगाते हुए रवाना हुए. इधर, रविवार को चक्रधरपुर गोइलकेरा मार्ग पर विभिन्न संस्था और समाजसेवियों ने जलपान की सेवा दी. कहीं सुबह का नाश्ता, तो कहीं दोपहर का खाना दिया गया. महादेवशाल धाम जाने वालों में चक्रधरपुर के साथ चाईबासा, बड़ाबांबो, राजखरसावां, सीनी, गम्हरिया, जमशेदपुर आदि क्षेत्र के कांवरिया हैं. दूरदराज के कांवरिया शनिवार की शाम को ही चक्रधरपुर पहुंच गये थे.
संबंधित खबर
और खबरें