चाईबासा. उत्तराखंड के मसूरी में आयोजित 23वीं ऑल इंडिया टेंशिनकान कराटे चैंपियनशिप में झारखंड का नेतृत्व करते हुए चाईबासा के कराटेकारों ने दो गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज पदक पर कब्जा जमाया. इसमें अंडर 14-15 बालिका व बालक वर्ग में चाईबासा की दीया प्रिया सावैंया को कुमीते में गोल्ड और सिल्वर मेडल, सुप्रीति बानरा ने काता और कुमीते में ब्रांज मेडल मिला. बालक वर्ग में ब्रजमोहन पुरती ने काता में गोल्ड मेडल और कुमीते में ब्रांज मेडल और नारायण नाग ने काता और कुमीते में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर ब्रांज मेडल जीता. चाईबासा पहुंचने पर विजेता प्रतिभागियों को स्वागत किया गया. झारखंड टेंशिनकान कराटे डो एसोसिएशन की चाईबासा शाखा के महासचिव सह सेंसाई मोहन कुमार कोंडाकेल ने बताया कि चैंपियनशिप 29 व 30 मई को आयोजित हुई. इसमें दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, असम, छतीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश व झारखंड राज्य के करीब 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया.
संबंधित खबर
और खबरें