Chaibasa News : होली में होती है रंगों की बौछार रसिया…पर थिरके लोग
चाईबासा : पिल्लई हॉल में कवि सम्मेलन, हास्य, वीर व शृंगार रस से कवियों ने गुदगुदाया
By MANJEET KUMAR PANDEY | March 14, 2025 12:11 AM
चाईबासा.अखिल भारत वर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की चाईबासा शाखा, एसआर रुंगटा ग्रुप, रुंगटा माइंस टीएमटी बार एंड रॉड की ओर से होली को लेकर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन पिलाई टाउन हॉल में हुआ. जिसका श्रोताओं ने खूब लुत्फ उठाया व तालियां बजाकर हौसला अफजाई भी की. कवि सम्मेलन में कवियों ने हास्य, वीर रस, शृंगार रस से समा बांधा. मंच का संचालन कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच ने किया.
भारत माता का हरगिज सम्मान नहीं खोने देंगे : अभय
वहीं, अयोध्या के आंबेडकर नगर से आये अभय सिंह निर्भीक ने कहा भारत माता का हरगिज सम्मान नहीं खोने देंगे, अपने पूज्य तिरंगे का अपमान नहीं होने देंगे. संदीप शर्मा धार ने कहा राम में दो अक्षर हैं, जिससे सारी सृष्टि है. दो अक्षर हैं, जिससे सुख की वृष्टि है, जिसने खुशबू फूलों में दी. सूरज सुबह निकलता है. चंदा रूप बदलता है. दो अक्षर में सारा हिंदुस्तान बसा है.
सरस्वती वंदना से सम्मेलन की हुई शुरुआत
ये थे मौजूद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .