Chaibasa News : कोल्हान विवि : स्नातक में दाखिले की तिथि दो तक बढ़ी
कोल्हान विश्वविद्यालय प्रबंधन ने स्नातक में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों की सुविधा के लिए चौथी बार चांसलर पोर्टल खोला है.
By AKASH | July 23, 2025 11:58 PM
चाईबासा.
कोल्हान विश्वविद्यालय प्रबंधन ने स्नातक में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों की सुविधा के लिए चौथी बार चांसलर पोर्टल खोला है. अब विद्यार्थी दो अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे. चासंलर पोर्टल पर 23 जुलाई तक आवेदन करने वाले छात्र-छात्राएं पंजीयन कर सकेंगे. कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष डॉ संजय यादव ने अधिसूचना जारी की है. सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य को पंजीयन संबंधी दस्तावेज के साथ दो अगस्त तक नामांकन प्रक्रिया पूरी करनी है. इसके बाद 11 अगस्त तक डीएसडब्ल्यू कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि जिन छात्रों ने चांसलर पोर्टल पर आवेदन नहीं किया था और जो अपना विषय बदलना चाहते थे, उनके लिए 23 जुलाई तक आवेदन के लिए चांसलर पोर्टल खोला गया था.
केयू : पीजी थर्ड सेमस्टर की परीक्षा 11 अगस्त से
चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने एमए, एमएससी व एमकॉम (सत्र 2023- 25) के थर्ड सेमेस्टर के न्यू सिलेबस 2024 की परीक्षा 11 अगस्त से शुरू होगी. इसकी अधिसूचना बुधवार को कोल्हान विश्वविद्यालय ने जारी कर दी. यह परीक्षा बैकलॉग व रेगुलर दोनों विद्यार्थियों के लिए होगी. परीक्षा 11, 12, 13, 14, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 25 व 28 अगस्त 2025 को ली जायेगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से मध्यान्ह 12 बजे व दूसरी पाली की परीक्षा 1.30 बजे से लेकर 4.30 बजे तक होगी. इस संबंध में विद्यार्थी अपने कॉलेज से विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .