चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के पंच मोड़ स्थित वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर में 42वां पंचाहनिका वार्षिक ब्रह्मोत्सवम् के तीसरे दिन बुधवार को तुलसी पूजा और सामूहिक कुमकुम अर्चना हुई. इसके बाद महाभोग का वितरण किया गया. सुबह में तिरुपति के पंडितों ने भगवान वेंकटेश्वर की पूजा करायी. सामूहिक कुमकुम अर्चना में 200 से भी अधिक युवतियां और विवाहित महिलाओं ने उपवास रखकर भगवान वेंकटेश्वर (सत्यनारायण भगवान) की पूजा की. सिंदूर, हल्दी, सुपारी, पान, अक्षत, मिष्ठान, रक्षा सूत्र सहित पूजन सामग्री सत्यनारायण भगवान को अर्पित करते हुए अपने परिवार की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. इस दौरान भगवान बालाजी के मंत्र और भजन चारोंओर गूंज रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें