Lok Sabha Election 2024: सिंहभूम लोकसभा सीट से जोबा मांझी ने भरा पर्चा, सीएम चंपाई व कल्पना सोरेन रहे मौजूद
झारखंड में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में सिंहभूम लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जोबा मांझी ने नामांकन भरा है.
By Kunal Kishore | April 23, 2024 10:29 PM
Lok Sabha Election 2024: झारखंड की सिंहभूम लोकसभा सीट के लिए इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जोबा मांझी ने आज मंगलवार की दोपहर 12:35 बजे अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, मंत्री दीपक बिरूवा, झामुमो के जिला महासचिव सोनाराम देवगम मौजूद रहे. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जोबा मांझी को सिंहभूम लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है.
गीता कोड़ा के खिलाफ ठोकेंगी ताल
झारखंड की सिंहभूम लोकसभा सीट से जहां बीजेपी ने गीता कोड़ा को अपना प्रत्याशी बनाया है, वहीं इंडिया गठबंधन के घटक दल झामुमो ने जोबा मांझी को चुनावी मैदान में उतारा है. सिंहभूम सीट पर जोबा मांझी को गीता कोड़ा चुनौती देंगी. गीता कोड़ा पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी हैं और चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हुई थीं. फिलहाल गीता कोड़ा इस सीट से मौजूदा सांसद भी हैं.
पहले चरण में होगा चुनाव
सिंहभूम लोकसभा सीट पर चौथे चरण में वोट डाले जाने हैं. यहां मतदान 13 मई को होने वाले हैं. यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आराक्षित है. पहले चरण में झारखंड की पलामू, खूंटी, सिंहभूम और लोहरदगा लोकसभा सीट पर मतदान होना है.
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .