Chaibasa News : मदन लाल अध्यक्ष व एसपी सिंह बने उपाध्यक्ष

चार पदों के लिए हुए मतदान, 35 में 33 अधिवक्ताओं ने डाले वोट

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 10:14 PM
feature

चक्रधरपुर बार एसोसिएशन

संवाददाता, चक्रधरपुर

अध्यक्षजीते हारेमदन लाल कुमार (19 मत) सुमन कुमार चौरसिया (14 मत)उपाध्यक्षसुरेश प्रसाद सिंह (22 मत) सुब्रत प्रधान (11 मत)सचिवअनंत कुमार महतो (20 मत) मुरारी प्रधान (13 मत)सह कोषाध्यक्षज्ञानेंद्र कांडेयांग (21 मत) कदमा बोदरा (12 मत)सबके प्रयास से बनेगा बार भवन : मदन लालचक्रधरपुर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मदन लाल कुमार ने कहा कि बार भवन का निर्माण प्राथमिकता होगी. इस नेक कार्य में सभी अधिवक्ताओं की सहभागिता होगी. अधिवक्ताओं का इंश्योरेंस, आई कार्ड व अन्य सुविधाओं पर जोर होगा. अधिवक्ताओं के लिए सबसे बड़ी परेशानी बार भवन का नहीं होना है. स्थायी बार भवन के लिए सरकार से मांग की जायेगी. सरकार से नहीं मिलने पर कोर्ट के नजदीक जमीन खरीद कर बार भवन बनाया जायेगा.

अधिवक्ताओं को सुविधा मुहैया कराने पर रहेगा जोर : अनंत महतोबार एसोसिएशन के नव निर्वाचित सचिव अनंत महतो ने कहा कि बार की छोटी-छोटी परेशानियों की दूर करने की कोशिश करुंगा. इसमें बार के तमाम अधिवक्ताओं का सहयोग जरूरी है. अन्य सदस्यों के साथ बैठक कर बार की जरूरतों को लेकर विचार विमर्श किया जायेगा. बिंदू बार कार्ययोजना तैयार कर समस्याओं का समाधान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version