Chaibasa News : मधुसूदन महतो हाइस्कूल को हरा डीएवी चाईबासा फाइनल में

चाईबासा. 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता

By AKASH | May 15, 2025 10:38 PM
an image

चाईबासा.

जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को सुपर डिवीजन मैच में मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया को पराजित कर सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा फाइनल में पहुंचा.चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय ने बल्लेबाजी की. 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाये. रवि बिरहोर ने 19 गेंदों पर 64 रन बनाये. उसने सोहम मैती के एक ओवर में छह छक्के लगाये. राजीव सिंह मुंडा ने 55 रनों की पारी खेली. डीएवी चाईबासा की ओर से अदनान शब्बीर ने 29 रन देकर दो विकेट, प्रिंस यादव, सोहम मैती व श्लोक पोद्दार ने एक-एक विकेट हासिल किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएवी पब्लिक स्कूल की टीम ने कप्तान हितेश वैद्य व सोहम मैती की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाकर मैच जीत लिया. टीम के हितेष वैद्य ने 10 चौके एवं 3 छक्के की सहायता से 71 तथा सोहम मैती ने छह चौके की मदद से 49 रन बनाएये. अंतिम गेंद पर एक रन बनाकर मैच जीत लिया. मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय की ओर से राजीव सिंह मुंडा, समरेश महतो एवं रोहन जायसवाल ने एक-एक विकेट हासिल किये. डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा के कप्तान हितेष वैद्य को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version