Chaibasa News : उप डाकपाल की गिरफ्तारी के दूसरे दिन डाकघर का काम ठप
मंगलवार रात करीब 11:55 बजे आरोपी को ले गयी सीबीआइ की टीम, आरोपी के नाम से पोस्ट ऑफिस का आइडी व पासवर्ड था
By ATUL PATHAK | July 23, 2025 11:51 PM
मनोहरपुर. मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस के सब पोस्ट मास्टर (उप डाकपाल) दिलीप सिंह मीणा को मंगलवार को 20 हजार रुपये घूस लेते सीबीआइ ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. घटना के बाद मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में बुधवार को कामकाज पूरी तरह से ठप रहा. मंगलवार को शाम तीन बजे से रात के 12 बजे तक सीबीआइ ने जांच की. रात करीब 11:55 में उपडाकपाल को लेकर पोस्ट ऑफिस से सीबीआइ की टीम बाहर निकली.
सुबह से उपडाक पाल पर रखी जा रही थी नजर :
सभी कर्मचारी के फोन ले लिये गये थे:
छापेमारी के समय ज्यादातर स्टाफ कार्यालय में थे. टीम घुसी, तो उन्हें लगा कि कोई लूटकांड करने आया है. कुछ मिनटों में उन्हें पता चला कि यह सीबीआइ है. सीबीआइ की टीम ने सभी लोगों के मोबाइल फोन ले लिया. सभी को एक कोने में खड़ा कर दिया. कुछ घंटे बाद सभी के फोन लौटा दिये गये. उन्हें बाहर चले जाने को कहा गया.
सिस्टम में 41 हजार थे, जबकि कार्यालय में 24,509 रुपये ही मिले
बनियान में चिप लगाकर भेजा गया था
घूस देने से पहले शिकायतकर्ता और आरोपी की वॉयस रिकॉर्डिंग भी करायी गयी थी. शिकायतकर्ता सोनू हरलालका के बनियान में चिपनुमा गैजेट लगाकर टीम ने भेजा था. उसके बाद सोनू डाकघर के अंदर गये. सब पोस्टमास्टर से करीब आधे घंटे तक बात की. टीम ने उस गैजेट से पूरी रिकॉर्डिंग सुनी. यहां 9 घंटे तक छापेमारी व जांच की कार्रवाई चली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .