चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. आम उत्सव मेला का उद्घाटन बीडीओ कंचन मुखर्जी ने दीप जलाकर किया. बीडीओ ने कहा कि देशभर में 1000 से ज्यादा किस्म की आम पायी जाती है. राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सरकार को आम से राजस्व की प्राप्ति होती है. बीडीओ ने कहा कि किसान आम के पौधे लगाकर अधिक मुनाफा कमाएं. प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो ने कहा कि हम आर्थिक रूप से मजबूत होंगे, तभी देश भी मजबूत होगा. साल में केवल धान की खेती से हमारी आर्थिक स्थिति नहीं सुधरेगी. इसलिए धान के साथ समेकित खेती करें, ताकि लाभ दोगुनी कर सकें. इस अवसर पर प्रखंड के किसानों ने आम के विभिन्न किस्मों आम्रपाली, लंगड़ा चौसा, दशहरी, केसर, तोतापुरी, हिमसागर, बांंबे ग्रीन, मल्लिका आदि को प्रदर्शित किया. अधिकारियों ने प्रदर्शनी में लगाये गये उत्पादों का अवलोकन किया.
संबंधित खबर
और खबरें