Chaibasa News : बच्चों को मजबूत बनाता है मार्शल आर्ट : संचू तिर्की

चाईबासा में मार्शल आर्ट समर कैंप का समापन

By ATUL PATHAK | June 3, 2025 10:17 PM
an image

चाईबासा. चाईबासा में आदिवासी उरांव समाज संघ के सहयोग से चल रहे मिक्स मार्शल आर्ट समर कैंप का समापन मंगलवार को हो गया. समारोह में आदिवासी उरांव समाज संघ के अध्यक्ष संचू तिर्की एवं सचिव अनिल लकड़ा ने बच्चों के बीच सर्टिफिकेट वितरण कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. अध्यक्ष ने कहा कि मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग करने से शारीरिक और मानसिक रूप से बच्चे मजबूत बनते हैं. लोगों में अधिक आत्मविश्वास एवं निडरता आती है. वहीं उन्होंने मार्शल आर्ट का उपयोग केवल अपनी आत्मरक्षा में ही करने की सलाह दी. समारोह में अतिथियों के सामने छात्र सूर्या देवगम ने नान-चाकू, अंशु पूर्ति एवं आयुषी कुंटिया ने ताइक्वांडो, अमन लकड़ा एवं सुबरजीत करण ने कराटे, अर्पित टोपनो एवं आशीष कुंटिया ने बॉक्सिंग का बेहतर प्रदर्शन दिखाया. विशाल बारी (5 वर्ष) एवं अरब सागर जामुदा (7 वर्ष) की फाइट ने सबका दिल जीत लिया. सिंहभूम मार्शल आर्ट एकेडमी के संचालक विवेक खलखो ने बताया कि यह कैंप पिछले एक सप्ताह से चल रहा था. कैंप में क्योकुशीन कराटे, ताइक्वांडो, बॉक्सिंग एवं नान-चाकू का प्रशिक्षण दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version