चाईबासा. मांगीलाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय, चाईबासा में बुधवार को ‘मेरा विद्यालय निपुण व मैं भी निपुण’ कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई. इसमें झारखंड शिक्षा परियोजना, रांची के एक्सपर्ट मुकेश कुमार व जिला के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार रजक ने बैठक की शुरूआत की. अशोक कुमार ने बताया कि 5 जुलाई 2021 को भारत सरकार के द्वारा निपुण भारत कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है. इसका उद्देश्य कक्षा 1,2 व 3 के हिंदी, गणित एवं अंग्रेजी विषय में अध्यनरत बच्चों को कम से कम 75 फीसदी दक्षता प्राप्त करना है. जिले के 1000 विद्यालयों में ‘मेरा विद्यालय निपुण एवं मैं भी निपुण’ कार्यक्रम 4 अगस्त 2025 से संचालित होगी. मुकेश कुमार ने बताया कि इसके तहत कक्षा 1-5 के बच्चे को मूलभूत साक्षरता व संख्या ज्ञान में विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मौके पर सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, संकुल साधन सेवी तथा प्रखंड साधन सेवी आदि मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें