Chaibasa News: पारंपरिक पर्वों के लिए 18.59 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट तय
चाईबासा : आदिवासी हो समाज महासभा ने बजट को लेकर की रायशुमारी
By MANJEET KUMAR PANDEY | April 11, 2025 12:24 AM
चाईबासा.आदिवासी हो समाज महासभा कला एवं संस्कृति भवन हरिगुटू चाईबासा में केंद्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष बामिया बारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान उपायुक्त कार्यालय, कल्याण शाखा व आइटीडीए परियोजना निदेशक के पत्र पर रायशुमारी की गयी, जिसमें पूजन सामग्री क्रय सूची उपलब्ध कराने, अनुमानित खर्च-बजट के विषय में विभिन्न ग्राम की दियुरियों से राय ली गयी.
प सिंहभूम में 1642 गांव
गौरतलब है कि पश्चिमी सिंहभूम जिले में पंचायत के अनुसार करीब 1642 गांव हैं. जिले के गांवों में उक्त पर्व-त्योहारों पर गांव के लोगों से भी सहयोग लिया जाता है. साथ ही जनप्रतिनियों द्वारा भी सहयोग किया जाता है. ऐसे में राज्य सरकार पूजन सामग्री के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि से गांव के लोग अपने पर्व- त्योहारों को बेहतर तरीके से मना सकेंगे.
बैठक में ये थे उपस्थित
आदिवासी हो समाज महासभा राष्ट्रीय कमेटी के महासचिव सोमा कोड़ा, शिक्षा सचिव विपिन तामसोय, आदिवासी हो समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम, सरायकेला-खरसावां जिला उपाध्यक्ष सुखराम सोय, सरायकेला अनुमंडल कोषाध्यक्ष विशु रघु, पश्चिमी सिंहभूम जिला कोषाध्यक्ष सत्यव्रत बिरुवा, विश्वजीत बिरुवा, पवन बिरुवा, सुरेश पिंगुवा, थॉमस बिरुवा, पाईकिराय हेम्ब्रम आदि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .