चाईबासा.झींकपानी प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में सोमवार को खूंटकटी रैयत रक्षा संघ की बैठक हुई. जिला परिषद भाग 2 सदस्य सह अधिवक्ता जयश्री सवैंया ने कहा कि सिंहपोखरिया गांव के निवासी होने के साथ ही उनका बहुफसली सिंचित रैयती भूमि भी प्रस्तावित चाईबासा बाईपास सड़क निर्माण कार्य से प्रभावित होने वाली है. कहा कि झारखंड संशोधन 2017 में स्पष्ट उल्लेख है पांचवीं अनुसूची राज्य और जिला में किसी भी विकास परियोजना के लिए रैयतों अर्जन भूमि करना है तो पहले ग्रामसभा से सहमति प्राप्त कर लें और कोल्हान में मानकी -मुंडा से तथा जिला परिषद से भी सहमति लेना आवश्यक है.
संबंधित खबर
और खबरें