Chaibasa News: भूमि अधिग्रहण करने से पूर्व ग्रामसभा से अनुमति जरूरी : जयश्री

रघुनाथपुर गांव में खूंटकटी रैयत रक्षा संघ की बैठक

By MANJEET KUMAR PANDEY | April 8, 2025 12:06 AM
an image

चाईबासा.झींकपानी प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में सोमवार को खूंटकटी रैयत रक्षा संघ की बैठक हुई. जिला परिषद भाग 2 सदस्य सह अधिवक्ता जयश्री सवैंया ने कहा कि सिंहपोखरिया गांव के निवासी होने के साथ ही उनका बहुफसली सिंचित रैयती भूमि भी प्रस्तावित चाईबासा बाईपास सड़क निर्माण कार्य से प्रभावित होने वाली है. कहा कि झारखंड संशोधन 2017 में स्पष्ट उल्लेख है पांचवीं अनुसूची राज्य और जिला में किसी भी विकास परियोजना के लिए रैयतों अर्जन भूमि करना है तो पहले ग्रामसभा से सहमति प्राप्त कर लें और कोल्हान में मानकी -मुंडा से तथा जिला परिषद से भी सहमति लेना आवश्यक है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version