Chaibasa News : चक्रधरपुर के केरा पंचायत भवन में ग्रामीण विकास संघर्ष समिति की हुई बैठक
समिति का पुनर्गठन, पूर्व मुखिया संजय बने अध्यक्ष
By AKASH | May 25, 2025 11:41 PM
चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर प्रखंड की केरा पंचायत भवन परिसर में रविवार को ग्रामीण विकास संघर्ष समिति की बैठक सुरबुड़ा पंचायत के मुखिया जंगल सिंह गागराई की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से समिति का पुनर्गठन किया गया. इसमें वरिष्ठ शिक्षक कामाख्या प्रसाद साहू और बुधराम उरांव को चयन कर संरक्षक बनाया गया. इसी तरह केरा पंचायत के पूर्व मुखिया संजय हांसदा को अध्यक्ष, अभिजीत भट्टाचार्य को उपाध्यक्ष, लोकनाथ तांती को सचिव, दयानिधि मंडल को सह सचिव, दिनेश कुमार नंदा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. इसी तरह सलाहकार समिति में जयकुमार सिंहदेव, परेश चंद्र मंडल, जंगल सिंह गागराई, सावित्री मेलगांडी के अलावा प्रखंड की सभी पंचायत के मुखियाओं को शामिल किया गया है. आगामी 8 जून 2025 को ग्रामीण विकास संघर्ष समिति की अगली बैठक पदमपुर पंचायत या होयोहातु पंचायत भवन में करने का निर्णय लिया गया. बैठक में कामाख्या प्रसाद साहू, संतोष प्रधान, लोकनाथ तांती, अभिजीत भट्टाचार्य, जुरेंद्र केराई, पंकज प्रधान, परेश चंद्र मंडल, जंगल सिंह गागराई, दिनेश चंद्र नंदा, संजय हांसदा, दयानिधि मंडल आदि मौजूद थे.
तीन वर्षों से अधूरी पड़ी जलापूर्ति योजना को पूर्ण कराना प्राथमिकता :
अध्यक्ष
पूर्व मुखिया संजय हांसदा ने कहा कि केरा पंचायत के निश्चितपुर मैदान में पिछले तीन वर्षों से अधूरी पड़ी जलापूर्ति योजना का पूरा कराना प्राथमिकता है. इसके लिए ग्रामीणों के साथ मिलकर संघर्ष करनी पड़ेगी तो भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले उपयुक्त को पत्र सौंपा जायेगा. पत्र सौंपने के एक सप्ताह बाद अगर बंद पड़े कार्य को पुनः शुरू नहीं किया गया, तो बांझीकुसूम – झरझरा मुख्य सड़क को जाम किया जाएगा. श्री हांसदा ने कहा जलापूर्ति योजना के तहत पंचायत के नौ गांवों को जोड़ना था. घरों तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य था. लेकिन तीन वर्ष बाद भी योजना अधूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .