नोवामुंडी.नोवामुंडी थाना परिसर में रविवार को थाना प्रभारी नयन कुमार सिंह की अध्यक्षता में रामनवमी, ईद व बसंती पूजा को शांतिपूर्ण मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इस दौरान पर्व को शांतिपूर्ण, आपसी सौहार्द्र व भाईचारा के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. रामनवमी का जुलूस नोवामुंडी में दो स्थान व नोवामुंडी थाना क्षेत्र के डांगुवापोसी के एक स्थान से निकाला जाता है. इस वर्ष रामनवमी का पर्व 6 अप्रैल रविवार को है. लेकिन नोवामुंडी बाजार रविवार को लगती है. इसे लेकर बाजार समिति के द्वारा रामनवमी की पूजा 6 मार्च को मंदिर परिसर में करने का निर्णय लिया गया. वहीं, सोमवार के दिन 7 मार्च को रामनवमी का जुलूस दोपहर 2 बजे से निकालने का निर्णय लिया. ईद चांद देखे जाने पर 31 मार्च या एक अप्रैल को लखनसाई छोटी मस्जिद और ईदगाह में सुबह 8:00 बजे से नमाज अदा की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें