Chaibasa News : सेंटर कैंप-डांगुवापोसी में 6 को व नोवामुंडी बाजार में रामनवमी जुलूस 7 को

नोवामुंडी थाना में रामनवमी, ईद व बसंती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

By MANJEET KUMAR PANDEY | March 24, 2025 4:05 AM
an image

नोवामुंडी.नोवामुंडी थाना परिसर में रविवार को थाना प्रभारी नयन कुमार सिंह की अध्यक्षता में रामनवमी, ईद व बसंती पूजा को शांतिपूर्ण मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इस दौरान पर्व को शांतिपूर्ण, आपसी सौहार्द्र व भाईचारा के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. रामनवमी का जुलूस नोवामुंडी में दो स्थान व नोवामुंडी थाना क्षेत्र के डांगुवापोसी के एक स्थान से निकाला जाता है. इस वर्ष रामनवमी का पर्व 6 अप्रैल रविवार को है. लेकिन नोवामुंडी बाजार रविवार को लगती है. इसे लेकर बाजार समिति के द्वारा रामनवमी की पूजा 6 मार्च को मंदिर परिसर में करने का निर्णय लिया गया. वहीं, सोमवार के दिन 7 मार्च को रामनवमी का जुलूस दोपहर 2 बजे से निकालने का निर्णय लिया. ईद चांद देखे जाने पर 31 मार्च या एक अप्रैल को लखनसाई छोटी मस्जिद और ईदगाह में सुबह 8:00 बजे से नमाज अदा की जायेगी.

जुलूस के लिए मार्ग तय

सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद

बैठक में ये रहे मौजूद

वासुदेव मुंडा, नयन कुमार सिंह, पूर्णिमा कुमारी, अखिलेश सिंह, अभिनय कुमार, राजीव रंजन, करुणाकर तिवारी, सुशील सिंह, मंगल सिंह सुरेन, सचिन सेठ, पुरुषोत्तम अग्रवाल, मो ख्वाजा, रमेश अग्रवाल, फिरोज खान, मो यासीन, रिजवान अंसारी आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version