Chaibasa News : पर्यटन व शिक्षा को बढ़ावा देने से होगा मझगांव का विकास

कई विकास योजनाओं के शिलान्यास, बोले विधायक

By ATUL PATHAK | July 29, 2025 11:39 PM
an image

मझगांव. मझगांव विधानसभा क्षेत्र का विकास पर्यटन व शिक्षा को बढ़ावा देने से ही हो सकता है. उक्त बातें मझगांव के विधायक निरल पुरती ने कहीं. मंगलवार को उन्होंने मझगांव मध्य विद्यालय में अतिरिक्त छह कमरों के भवन निर्माण, सोनापोस पंचायत के ग्राम बेलमा में बेलमा चेकडैम के ऊपर चढ़ने- उतरने के लिए सीढ़ी व रेलिंग का निर्माण, डैम के ऊपर में सड़क, डैम के पास में पुरुष एवं महिला शौचालय व पर्यटकों के लिए पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि मझगांव विधानसभा में कोई कारखाना नहीं, रेलवे लाइन नहीं, नेशनल हाइवे नहीं है. इसलिए इसका विकास करने के लिए प्राकृतिक संसाधानों का ही इस्तेमाल करना होगा. हमारे पास तोरलो डैम, बेलमा डैम, ऐतिहासिक बेनीसागर समेत अन्य कई पर्यटन केंद्र हैं. उन्होंने कहा कि इन स्थानों को विकसित करने के लिए बड़ा प्लान तैयार किया गया है.

शिक्षकों की कमी दूर होगी :

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version