चाईबासा. चाईबासा के मुफस्सिल थाना के किड़ीगोट (गितिलपी) गांव में जमीन विवाद में पड़ोसियों ने मिलकर मां व बेटे को लाठी से पीटकर और हथियार से हमला कर घायल कर दिया. घटना क बाद घायल मां व बेटे थाना पहुंचे. पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घायलों में सुमित्रा सावैयां और उसका बेटा जयराम सावैयां शामिल है. हमले से सुमित्रा सावैयां व उसके बेटे का भी सिर, पैर और शरीर में चोट आयी है. घटना शुक्रवार सुबह करीब सात बजे की है. घायल सुमित्रा सावैयां ने बताया कि पड़ोसियों से पूर्व में ही जमीन का बंटवारा हो चुकी है. शुक्रवार सुबह पड़ोसियों ने हमारी हिस्से की जमीन की ओर बढ़ा कर झाड़ी से घेरा कर रहे थे. जब इसका विरोध किया तो उनलोगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने आरोप लगाया है कि पड़ोसी पुरनोचंद्र सावैयां, जोलेन मोरा सावैयां और सागेन प्रताप सावैयां ने मुझे डायन का आरोप लगाकर जानलेवा हमला किया है. कहा कि मारपीट के दौरान जमीन पर गिर गयी तो पुरनोचंद्र सावैयां घर से लोहे की दाउली लेकर आया और सिर के पिछले हिस्से में हमला कर दिया. जब बेटा बीच-बचाव करने आया तो उसके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया. पुलिस ने बताया कि शिकायत दर्ज हो गयी है. घायलों को इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले में जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें