Chaibasa News : शिक्षा के प्रति प्रेम बढ़ाता है संगीत

चाईबासा. पद्मावती जैन सशिवि मंदिर में संकुल स्तरीय वंदना सह गीत

By AKASH | July 19, 2025 11:30 PM
feature

चाईबासा

.चाईबासा स्थित पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को एक दिवसीय संकुल स्तरीय वंदना सह गीत प्रशिक्षण का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष रामध्यान मिश्र, जमशेदपुर विभाग के सह विभाग प्रमुख ब्रेन टुडू व प्रधानाचार्य रामाकांत राणा ने मां सरस्वती, ओम्, भारत माता व अहिल्याबाई होलकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया. मंजू श्रीवास्तव ने कहा कि वन्दना सह गीत प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्रों में शिक्षा व संस्कृति के प्रति प्रेम व सम्मान की भावना को बढ़ावा देना है. अध्ययन-अध्यापन के पांच आधारभूत विषय में संगीत शिक्षा भी है. जमशेदपुर विभाग के सह विभाग प्रमुख ने कहा कि संगीत अभ्यास की चीज है.

प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में शिशु वाटिका के क्षेत्रीय प्रमुख मंजू श्रीवास्तव ने संपूर्ण वंदना का अभ्यास, द्वितीय सत्र में अखिल भारतीय गीत का अभ्यास व तृतीय सत्र मासिक गीत का अभ्यास कराया गया. मौके पर मुख्य प्रशिक्षिका समेत शीला खंडाईत, निशा रानी पूर्ति, संध्या रानी प्रधान, गायत्री दास, पिंकी देवगम, माधुरी बिरुवा, यशोदा नायक, स्वास्तिक सोय, जयश्री दास, ज्योति रानी मुंडा, मंदाकिनी कुंकल, मनीषा कुमारी और मुनमुन कर उपस्थित रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version