चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित नथमल सिंघानिया जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को खेले गये मैच में सिंहभूम फाइटर्स की टीम ने सिंहभूम टर्मिनेटर्स को पांच रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किये. इस जीत के साथ ही सिंहभूम फाइटर्स की टीम के कुल आठ अंक हो गये हैं और उसके फाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ गयी है. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गये मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंहभूम फाइटर्स की टीम ने पूरे 30 ओवर खेलकर पांच विकेट पर 199 रन बनाये. ओपनर गौरव कुमार पान ने 10 चौके एवं दो छक्के की मदद से 82 रनों की पारी खेली. उन्होंने दूसरे ओपनर यश यादव (28 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलायी. अन्य बल्लेबाजों में समरेश महतो ने 27 और त्रिनाथ प्रधान ने नाबाद 12 रनों का योगदान दिया. सिंहभूम टर्मिनेटर्स की ओर से कप्तान हितेष वैद्य ने 28 रन देकर दो विकेट लिये. जबकि चिन्मय राय, प्रिंस कुमार यादव और ओम महतो को 1-1 विकेट मिले. जवाब में सिंहभूम टर्मिनेटर्स की टीम शानदार शुरुआत के बावजूद 30 ओवर में नौ विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी. दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने 17 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाये 123 रन ठोक डाले. कप्तान हितेष वैद्य ने आठ चौके एवं एक छक्के की मदद से 61 रन तथा चिन्मय राय ने सात चौके की सहायता से 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. समरेश महतो ने 34 तथा आरुष राज महतो ने 15 रनों का योगदान दिया. सिंहभूम फाइटर्स की ओर से समरेश महतो ने 36 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. सौम्यदीप राठौड़ को दो तथा अर्चित आर्यन को एक विकेट मिले. सिंहभूम फाइटर्स के गौरव कुमार पान को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. पूर्व क्रिकेटर सुशील शर्मा ने उन्हें पुरस्कार प्रदान किया.
संबंधित खबर
और खबरें