Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत गोइलकेरा के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र वनग्राम हाथीबुरु एवं माइलिपी पुलिस कैंप में प्रतिनियुक्त जिला पुलिस, सीआरपीएफ-60 और कोबरा 203 बटालियन के जवानों ने वनग्राम माइलिपी एवं वनग्राम हाथीबुरु के ग्रामीणों के साथ न केवल मागे पर्व मनाया, बल्कि ग्रामीणों को पर्व मनाने के लिए मांदर एवं ढोल भी प्रदान किया. इस दौरान जवानों ने ग्रामीणों के साथ हर्षोल्लास के साथ मागे पर्व मनाते हुए जमकर थिरके. ग्रामीणों ने कैंप में प्रतिनियुक्त जवानों को मागे पर्व पर आमंत्रित किया था. लिहाजा जवानों ने भी ग्रामीणों के साथ मागे पर्व का आनंद उठाया.
संबंधित खबर
और खबरें